Moto G8 Plus लॉन्च हुआ भारत में, तीन रियर कैमरे हैं इसमें



 Moto G8 Plus को भारत में Lunch कर दिया गया है। यह Motorola की Mid-Rang G series का Latast Smartphone है। Moto G8 Plus तीन रियर camera वाला स्मार्टफोन है। रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 48 MP का है। मोटोरोला वन एक्शन की तरह इस फोन में भी 16 MP का एक्शन Camera दिया गया है। मोटोरोला जी8 प्लस में क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। यह बेहतर फोटो लेने में काम आता है। फोन वाटर रेपलेंट डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें Fast चार्जिंग के लिए 15 W टर्बोपावर के लिए सपोर्ट है। ब्राज़ील मार्केट में Motorola ने मोटो जी8 प्लस के साथ Moto G8 Play और Moto E6 Play को भी लॉन्च किया है। प्रतीत होता है कि मोटो जी8 प्लस के ग्लोबल वेरिएंट के specifications india में पेश किए गए वेरिएंट से थोड़े अलग हैं।

Moto G8 Plus price in India:-

Moto G8 Plus की कीमत 13,999 रुपये है। यह दाम 4 GB RAMऔर 64 GB Store वेरिएंट का है। यह कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल पिंक रंग में मिलता है। Moto G सीरीज़ का नया phone अक्टूबर महीने के अंत से e-commerace site  flipkart पर उपलब्ध होगा।

Moto G8 Plus specifications:-


Dual Sim MOTO G8 Plus  Stoke Android Pia पर चलता है। कंपनी ने इस phone को Android 10 देने का वादा भी किया है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और नॉच यू आकार का है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655 प्रोसेसर के साथ 4 GB RAM दिए गए हैं।

Moto G8 Plus तीन रियर Camera वाला फोन है। प्राइमरी सेंसर 48 MP का है। यहां Samsung ISOCELL Bright GM1 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। अपर्चर एफ/ 1.79 है। इसका साथ देगा 16 मेगापिक्सल का एक्शन कैमरा। यह एफ/ 2.2 अपर्चर और 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। night mode, स्पॉट कलर, 4K Video और 1080 slow mostion जैसे camera फोन का हिस्सा हैं।

Moto G8 Plus की इनबिल्ट स्टोरेज 64 GB है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी Cardइस्तेमाल किया जा सकेगा। मोटोरोला के इस phone के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4G एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, GPS, ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और USB Type-port port शामिल हैं।

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और मैगनेटोमीटर फोन का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने रिटेल बॉक्स में 15 वॉट का टर्बोपावर चार्जर भी दिया है। Moto G8 plus का डाइमेंशन 158.35x75.83x9.09 mm है और वज़न 188 g।

Post a Comment

0 Comments